
एटा
आज इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय किदवई नगर हुआ जिसकी अध्यक्षता एटा जिला अध्यक्ष इरफान वारसी जी ने की और संचालन जिला वरिष्ठ महासचिव जब्बर अब्बासी ने क्या ,मुख्य अतिथि के रूप में आई इंडियन शेख अब्बासी उत्तर प्रदेश के प्रदेशउपाध्यक्ष सिद्दीक अहमद साहब जी का एटा इंडियन शेख अब्बासी यूथ ब्रिगेड महासभा के जिला अध्यक्ष रियाज अब्बास इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के एटा नगर अध्यक्ष आबिद अब्बासी जी की टीम द्वारा शॉल, माला पहनाकर स्वागत किया गया इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के जिला अध्यक्ष इरफान वारसी साहब ने कहा कि हम अपने समाज को एक सुनहरा मौका देने जा रहे हैं कि जो भी पढ़े लिखे व्यक्ति और मेहनती व्यक्ति हैं अपने समाज में नगर चुनाव में वार्ड मेंबर इलेक्शन लड़ना चाहते हैं वह लोग वह आगे बढ़ कर आएं और अब्बासी समाज का वजूद शहर के अंदर दिखाएं उत्तर प्रदेश इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सदीक अहमद साहब ने कहा जो भी इलेक्शन लड़ना चाहता है वार्ड मेंबर या चेयरमैन का अब्बासी महासभा उसके लिए हर तरह से मदद की जाएगी, इंडियन शेख अब्बासी यूथ ब्रिगेड महासभा के जिला अध्यक्ष रियाज अब्बास इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा की नगर अध्यक्ष आबिद अब्बासी जी ने कहा कि एटा की सभी वार्ड मेंबर का इलेक्शन लड़ना चाहते हैं वह सभी अब्बासी व्यक्ति सो नंबर नाम सहित अपने-अपने वार्ड से दे जिससे कि जिला कमेटी तय करेगी के कौन सा प्रत्याशी अब्बासी महासभा का ताकतवर है और वह लड़ने के लिए सक्षम है अगर जिस व्यक्ति के पास पैसा नहीं है अगर वह लड़ने में सक्षम और मशहूर और मारूफ है उसका पूरा कमेटी सहयोग करेंगे आज की कर्म कमेटी में शामिल जिला और शहर की टीम लोग, वकील अहमद अब्बासी, जमील अब्बासी, अनवर अब्बासी चाय वाले ,बबलू अब्बासी, पप्पू अब्बासी फर्नीचर वाले, लल्ला बाबू जायेद अब्बासी, मोहम्मद साहब उर्फ सुल्तान अली अब्बास, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद रिहान , जिला एटा अब्बासी परिवार