
एटा।रोटरी क्लब एटा द्वारा यातायात माह के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन कमलेश ऑटो व्हील्स अरुणा-नगर जी.टी. रोड़ एटा पर सम्पन्न हुआ जिसमे सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को रेडियम जैकिट
व ट्रैफिक सेपटी लाइट दी गई एवम् ट्रैफिक पुलिस को उनके कार्य के लिये मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि C.O. city राजकुमार C.O. यातायात संगम मिश्रा, टी आई बचान सिंह सभी को सम्मानित किया गया,इस कार्यक्रम के संयोजक
साजन देव वार्ष्णेय (रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी )रहे।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लव अध्यक्ष श्री नीरज गुप्ता सचिव श्री सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता व वरुण बार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय, अनन्त गुप्ता, सनी जैन, अमर कौशिल्यान, मोहित गुप्ता स्वम अलीगढ़ से आये रोटरी वलव के पदाधिकारी श्री नितिन वार्ष्णेय व श्रीमती शिल्पी वार्ष्णेय शामिल हुए।