प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले विद्यार्थियों का कैरियर गाइडलाइंस एवं सम्मान समारोह का आयोजन

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले विद्यार्थियों का कैरियर गाइडलाइंस एवं सम्मान समारोह का आयोजन।
कासगंज,
जानकी कुंज विलराम गेट कासगंज में अखिल भारतीय लोधी महासभा कासगंज के तत्वावधान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले विद्यर्थियों की कैरियर गाइडलाइंस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह राना रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ0के0वी0सिंह शाक्य, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ0 सनिल कुमार व डॉ0 अवनीश प्रताप सिंह प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटीरहे।मंचासीन गणो में महेंद्र सिंह राणा, मनोज कुमार वर्मा, नरेश कुमार जयसिंह,दीप राज, राजेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य, चन्द्रपाल सिंह,डॉ0मिथलेश राना,जितेंद्र सिंह राजपूत आदि रहे।
संचालन नरेंद्र वर्मा ने किया।विशिष्ठ अतिथि डॉ0अवनीश प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पहले तय कर ले, और अपने आदर्शों को सुने और
मुख्यवक्ता के रूप में प्रोफेसर सनिल कुमार ने कहा कि गाइडेन्स शब्द से दी नही जा सकती।रामचरित मानस होती है हम रामलीला देखते हैं तो हम राम जैसा किरदार पैदा करते है।मै अपने नौजवान साथियों से कहना चाहता हूं कि संघर्ष करने और जीवन के उद्देश्य को नियमित अभ्यास करने से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।ज्ञान और विद्या विवाद और घमंड के लिए नही होनी चाहिये।जरा सोचो इस देश की मालिक जनता है और हम जनता के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं, लेकिन पद पर पहुचते ही वही हाथ जोड़े खड़ी जनता का ही दोहन करने लगते हैं।टीचर को बी0एल0ओ0बना दिया जाता है, जिसे विद्यर्थियों के भविष्य निर्माता के रूप में देखा जाता था, आज बो खुद की वो नौकरी और भविष्य बचाने में लगे हैं।एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग, लेकिन पद का घमंड लोगो की मानसिकता को बदल देते हैं।आज गुरु और टीचर में अंतर है गुरु आपके लिए जीता है और आपको आपके लक्ष्य की ओर ले जाता है।आईंस्टीन ने कहा कि जितना मैं जान गया हूं उससे कही ज्यादा शेष रह गया है।आज गला काट कंप्टिसन है जो नही होना चाहिए।
मुख्य अतिथि डॉ0के0वी0सिंह शाक्य ने कहा कि पढ़ाई के नाम पर आज जो लोधी महासभा के लोग इकट्ठे हुए, मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी लोग किताब जरूर पढ़िये।मैं बच्चों को बताना चाहता हूं कि नियमित पढ़ाई करने से आप आगे बढ़ सकते हैं।इसलिए पहले काम फैक्ट को शाल्व करो, दूसरा काम एक्ट, फिर टेक्ट ,फिर कॉन्टेक्ट करो, दुनियां में सभी प्रश्न हल हो सकते हैं।विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेन्स में सफलता जरूर मिलेगी।एदल सिंह प्रधानाचार्य ने कहा कि हमे अपने बच्चों को समय देते हुए उनके मुताबिक उनका लक्ष्य तय करने में मदद करनी होगी।तभी हम अपने बच्चों एवं समाज को आगे बढ़ा सकते है।अंत में उन्होंने सभी अतिथियों व श्रोतागणों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुनीश राजपूत ,नीरज कुमार लोधी, मनोज राना, के साथ ही सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks