
दो लाख रुपये चोरी के बाद लूट में पति-पत्नी पर मुकदमा
कासगंज, सुन्नगढ़ी थाना पुलिस ने चोरी, लूट व मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में वृद्धा मुन्नी देवी पत्नी चंद्रपाल ने बताया है कि उसका पति एवं बेटा हाथरस में मजदूरी करता है। परिवार में शादी के चलते उसका बेटा सुनील घर पर था।
खेत बिक्री के दो लाख रुपये घर में रखे थे। जिन्हें 10 जुलाई 2022 को गांव के रजनेश व उसकी पत्नी अनीता ने रात्रि में चोरी कर लिया। सुबह घटना को लेकर कहासुनी हुई तो उन्हें धमकी दी गई। गांव के सभ्रांत लोगों ने रुपये वापस कराने का भरोसा दिलाया। इसी के तहत 11 सितंबर को उसका बेटा सुनील गांव पहुंचा, तभी रास्ते में रजनेश व उसकी पत्नी अनीता ने उसके बेटे को घेर लिया। लाठी डंडों से मारपीट की और उसकी जेब में रखे आठ हजार रुपये, कागजात छीन लिए। उसने बमुश्किल घर में छिपकर जान बचाई। आरोप है कि घटना के बाद से आरोपी उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।