
जनपदीय पुलिस के समन्वय से बाल अधिकार जागरूकता खेल गतिविधि का हुआ आयोजन
सिद्धार्थनगर । विश्व बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत प्लान इंडिया, सशस्त्र सीमा बल, जनपदीय पुलिस के समन्वय से बाल अधिकार जागरूकता खेल गतिविधि का किया गया आयोजन ।
बाल संरक्षण को मजबूत करने को लेकर आज दिनांकः20-11-2022 को अधिकार जागरूकता दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी शोहरतगढ़ रामा प्रसाद यादव नें कहा कि पुलिस बच्चों की मित्र है और वह बच्चो के अधिकारों की रक्षा करती है । प्लान इंडिया, सशस्त्र सीमा बल, पुलिस के सहयोग से ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी में बाल अधिकार जागरूकता खेल गतिविधि का आयोजन किया गया । इस दौरान बच्चियों ने १०० मीटर दौड़ में व युवाओं ने क्रिकेट मैच में डोहरिया बुजुर्ग और भाद मुस्तहकम की टीम ने अपना हुनर दिखाया। डोहरिया बुजुर्ग ने क्रिकेट मैच में जीत हासिल की और विजेता टीम को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। विश्व बाल दिवस 2022 थीम “हर बच्चे के लिए समावेश” पर केंद्रित है । 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों की घोषणा थी और इसके 10 मार्गदर्शक सिद्धांतों को अपनाया था । इस दिन का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। बच्चों की जागरूकता बढ़ाता है कि कैसे अपने स्वयं के कल्याण को बेहतर बनाया जाए। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही हेल्पलाइन 1098, 112, 1090, 1930, 181 आदि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एसएसबी 43 बटा. के मुकेशकर वर्मा, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी शोहरतगढ़ रामा प्रसाद यादव, प्लान इंडिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, हरिकेश दुबे, रूपा उमर, रमवापुर तिवारी, डोहरिया बुजुर्ग,बगहवा व खुनुवा के बच्चे, शामिल रहें ।