रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है

*रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है* सिद्धार्थनगर । जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत त्रैमास सितम्बर 2022-23 तक का लक्ष्य 3698 के सापेक्ष पूर्ति 836 है एवं 3096 समूहों के सापेक्ष 760 समूहो को सी0सी0एल0 किया गया है। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत मार्च 2022 तक का लक्ष्य 2306 के सापेक्ष 4162 की स्वीकृति एवं 3836 का विवरण विभिन्न बैंको के द्वारा किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड का भौतिक लक्ष्य नवीनीकरण हेतु 10128 एवं नया 67835 कुल भौतिक लक्ष्य 176963 के सापेक्ष बैंको से प्राप्त डाटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में नवम्बर 2022 तक नवीनीकरण 81846 एवं नया 50877 कुल 132723 किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये गये है।प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत त्रैमास सितम्बर वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त कुल आवेदन पत्र 8320 के सापेक्ष 113.80 करोड़ स्वीकृत किया गया है जिसके सापेक्ष 108.93 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत फसली ऋण को स्वीकृत कर बढ़ाने का निर्देश दिया तथा सभी बैक अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करे। सी.डी. रेसियों बढ़ाने तथा पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओ के माध्यम से स्वीकृत करने का निर्देया दिया साथ ही यह भी निर्देश दिया कि पत्रावली लम्बित न रहे। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि किसानों/व्यापारियों को किसी भी प्रकार से अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बैको से ऋण-जमा अनुपात बढ़वाने का निर्देश दिया गया। एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोगार योजना के अन्तर्गत ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा सन्त कुमार, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी, डी.सी.एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, लीड बैंक अधिकारी, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़ तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबन्ध आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks