
“प्रमाण पत्र रिनुअल को 10 चक्कर लगा चुका दिव्यांग हरविलास “
एटा – प्रमाण पत्र का रिनुअल कराने के लिए सीएमओ कार्यालय के दस चक्कर काट चुका दिव्यांग हरविलास परेशान हो चुका है। सोमवार को प्रार्थना पत्र पर डीएम के आदेश कराने के बाद सीएमओ कार्यालय के बाहर अधिकारियों का इंतजार कर रहा। उसकी पत्नी मार्गश्री पति के प्रार्थना पत्र को अधिकारियों के पास पहुंचाने को घूमती रही। किसी ने भी उसकी एक न सुनी।
डीएम कार्यालय में दिए प्रार्थना पत्र दौलपुरा निवासी दिव्यांग हरिविलास ने बताया है कि उसकी प्रमाण पत्र 60 प्रतिशत का है। उसे नया कार्ड बनवाना है। उसके लिए आवेदन पत्र को 2007 में ऑनलाइन कराया है। उसके बाद से वह दस बार सीएमओ कार्यालय में नया दिव्यांग कार्ड बनवाने को दस बार आ चुका है। फिर भी उसका प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। जिस पर डीएम कार्यालय से संबंधित प्रमाण पत्र पर सीएमओ एटा के लिए आदेशित किया गया है। जिसको लेकर दिव्यांग हरिविलास दोपहर में सीएमओ कार्यालय पहुंचा। जहां पर उसको पत्नी कार्यालय परिसर में ट्राईसाइकिल पर छोड़कर प्रार्थना पत्र देने को कार्यालय में इधर से उधर भटकती रही।