दो अफसर और 19 कर्मचारी नदारद मिले

दो अफसर और 19 कर्मचारी नदारद मिले

एटा, कार्यालय संवाददाता। डीएम अंकित कुमार अग्रववाल ने सोमवार को अवागढ़ क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। दो अधिकारी और 19 कर्मचारी नदारद मिले। इन सभी का वेतन काटते हुए कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए। कार्यालय से गायब होने वालों में अधिकांश कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से हैं।

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय लालपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में पंजीकृत 35 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 27 बच्चे उपस्थित थे। शिक्षामित्र विमलेश अनुपस्थित मिली। विद्यालय में पठन-पाठन चल रहा था। उपस्थित बच्चों से डीएम ने वार्ता कर शिक्षा की गुणवत्ता को चेक किया। मौजूद स्टाफ को निपुण भारत अभियान के तहत शासन की मंशानुसार बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। विद्यालय कैंपस में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाया गया एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री इंद्रवती भी केंद्र पर नहीं थी। सीएचसी चुरथरा अवागढ़ एवं पीएचसी अवागढ़ का निरीक्षण कर जनसामान्य को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सीएचसी चुरथरा, पीएचसी अवागढ़ में एमओ डा. मनमोहन, डा. संगीता, किरन कुमारी एसएन, राजन देवी एसएन, अली हसन, स्नेहलता काउंसलर, डा. सौरभ सिंह पुंढीर, एस्तरशलिनी, प्रीती वर्मा एसएन, बीएचडब्लू अभिषेक कुमार, वरूण कुमार यादव, फार्मासिस्ट शिव कुमार दीक्षित, अजय कुमार, दिनेश सिंह, एलटी जसराम सिंह, विजय शर्मा, एचएस अरविंद कुमार अनुपस्थित मिले।

पशु चिकित्सालय अवागढ़ में पशु चिकित्साधिकारी डा. रेवती प्रसाद दो दिन से अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने अनुपस्थित मिले अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन/मानदेय काटने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों का अनुपस्थित रहना निराशाजनक है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगाह किया है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks