एटा में निजी कार्यक्रम में पहुँचे प्लेबैक सिंगर चरणजीत सिंह सौंधी,

एटा बेकिंग…

आज एटा में निजी कार्यक्रम में पहुँचे प्लेबैक सिंगर चरणजीत सिंह सौंधी,

भजन सम्राट चरणजीत सिंह सौंधी ने भारत 24 के संवाददाता आर.बी द्विवेदी से की Exclusive बातचीत,

उनका फेम गाना”राधा रानी हमे भी बता दे जरा,भजन से फेम हुए भजन सम्राट चरणजीत सिंह सौंधी,

T-Series , Zee Music और अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियों में दे चुके हैं अपनी आवाज,

चरणजीत सिंह सौंधी ने शुरुआत शंकर जी ,राम जी, हनुमान जी, माता जी, और गंगा जी ,की भक्ति गीतों से की,

भजन सम्राट चरणजीत सिंह सौंधी पहले हॉकी प्लेयर थे लेकिन उन्होंने म्यूजिक में अपना कैरियर बनाया,

चरणजीत सिंह सौंधी ने बताया कि वह किशोर कुमार जैसा बनना चाहते थे, लेकिन गाते गाते वो बन गए चरनजीत सौधी,

अपने दोस्तो के साथ चाय की दुकान पर किशोर कुमार के गाने सबको सुनाया करते थे,

चरणजीत सिंह सौंधी मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के है रहने वाले,

अपने दोस्तों से मिली प्रशंसा, प्रोत्साहन और समर्थन ने उनके गायक बनने के सपने को साकार करने में एक बड़ी भूमिका निभाई,

सन 2000 में मध्यप्रदेश से आंखो में तारे लिए मुंबई पहुंचे थे चरणजीत सिंह सौंधी,

चरणजीत सिंह सौंधी ने बताया कि वो अपनी आवाज tv सीरियल में बैकग्राउंड भी दे चुके है,

सास भी कभी बहू थी , कहानी घर घर की , कुम कुम , कसौटी जिंदगी की सीरियल्स में दे चुके हैं अपनी आवाज,

एटा में पहली बार जैन समाज के लिए गाएंगे भजन चरणजीत सिंह सौंधी,

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks