स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवार की सोषियों इकॉनौमिक प्रोफाईलिंग कराते हुये

कासगंजः स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवार की सोषियों इकॉनौमिक प्रोफाईलिंग कराते हुये
अन्य 08 केन्द्रीय योजनाओं (पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्टेªषन अण्डर बीओसीडब्लू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेषन वन राषन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना) से लाभान्वित कराये जाने हेतु ‘‘स्वनिधि से समृद्धि‘‘ के अन्तर्गत 12 नवम्बर, 2022 तक शहर स्तरीय कैम्पों का आयोजन कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जायेगा।
कैम्प में नगर निकाय कासगंज में पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों की ष्शत-प्रतिषत प्रोफाइलिंग की जायेगी, आठ केन्द्रीय योजनाओं के तहत पथ विक्रेताओं को नियमानुसार लाभान्वित कराने हेतु योजनान्तर्गत आवेदन पत्र भरवाकर, सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर स्वीकृत कराया जायेगा, योजनान्तर्गत आवेदन एवं स्वीकृति का विवरण सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी से पोर्टल पर प्रविष्ट कराया जायेगा, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये जियौटैग सुविधा आधारित ‘‘स्वनिधि से समृद्धि‘‘ मोबाइल एप पर कैम्प की रिपोर्ट नगर निकाय कासगंज द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुय नोडल अधिकारी पीएम स्वनिधि ने बताया है कि 12 नवम्बर, 2022 तक नगर पालिका परिषद कासगंज में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05 बजे तक स्वनिधि से समृद्धि कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, अधिक से अधिक संख्या में वेन्डर कैम्प में पहुॅच कर लाभ उठायें।
कासगंज ब्यूरो चीफ – रमन साहू

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks