
सास, दो बहुओं के मंगलसूत्र, अंगूठियां आदि लिफाफे में रखवा लिए
तीन महिलाओं के जेवर ले लिफाफा गैंग फरार
आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले
लिफाफा गैंग के सदस्यों द्वारा की वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस कैमरों की मदद से बदमाशों को चिन्हित करने में लगी है। इसके अलावा पीड़ित महिलाओं से भी बदमाशों के हुलिया और रंग रूप पहनाव के बारे में जानकारी जुटाई गई हैं। जिससे बदमाशों तक पहुंचा जा सके।
कासगंज, — शहर में बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के आसपास लिफाफा गैंग सक्रिय हो गया है।
गैंग के सदस्यों ने रविवार को शहर के बस स्टैंड के पास से दो बहूओं के साथ सास को निशाना बनाया। ई-रिक्शा से बैग लेकर उतरीं महिलाओं से गाजियाबाद के लिए कार से ले जाने की बातें करके रास्ते में चेकिंग का डर दिखाकर महिलाओं से उनके जेवरात लिफाफे में रखवा लिए। इसके बाद भाग निकले। महिलाओं की सूचना पर पुलिस ने गैंग को चिन्हित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
गाजियाबाद से अपनी सास सुनीता के साथ गौरी और समीक्षा अपने मायके कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दौकेली में आईं थी। मायके में एक बच्चे के जन्मिदिन के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रविवार की दोपहर को तीनों महिलाएं गाजियाबाद जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची। जैसे ही वह ई-रिक्शा से उतरीं तो वन विभाग कार्यालय के पास ही अचानक उनके पास दो लोग आए। दोनों ने पूछा कहां जाना है, तो महिलाओं ने बता दिया कि, गाजियाबाद जाना है। इस पर दोनों लोगों ने भी गाजियाबाद कार से जाने की बात कहते हुए उन्हें अपनी बातों में फांस लिया। दोनों लोगों ने कहा कि, उनकी गाड़ी कंपनी है और रास्ते में चेकिंग होती है कि, चेकिंग से बचने के लिए अपने अपने जेवरात मंगलू सूत्र, अंगूठी आदि लिफाफे में रखने के लिए कहा और एक युवक ने लिफाफा अपने पास रख लिया। जबकि दूसरा गाड़ी लेकर आने की कहकर वहां से खिसक गया। कुछ मिनट बाद भी जेवरात भरे लिफाफे लेकर दूसरा युवक भी वहां से चलता बना। जबकि महिलाएं शोर मचाकर उसे पकड़तीं तब तक वह आंखों के सामने से ओझल हो गया। इस घटना की सूचना महिलाओं ने अपने परिवारीजनों को दे दी। परिवारीजन भी कुछ ही देर में बस स्टेशन आ गये। सूचना पुलिस बस स्टेशन पर स्थित बिलराम गेट चौकी पर पुलिस को दे दी गई। इसके बाद कोतवाली से इंसपेक्टर क्राइम जगमोहन कश्यप पहुंच गये। पुलिस ने लिफाफा गैंग के लोगों को तलाशा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।