
मेडीकल कालेज की ओपीडी के सामने वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
एटा ! उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एटा मुख्यालय पर हुऐ दौरे के समय मेडीकल कॉलेज की ओपीडी के उदघाटन के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री की नजर इधर उधर वर्षों पुराने अतिक्रमण पर पडी तो अधिकारियों के होश फाख्ता हो गऐ ! मुख्यमंत्री के जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण वाले स्थानो पर नोटिस भी चस्पा किऐ गऐ थे ! लेकिन जब अतिक्रमणकारियों के कानो पर जूं नहीं रेंगी को प्रशासन आज भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर डाक बगंलिया में आ धमका और बुलडोजर ने अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी ! कि फिर देखते देखते लोग स्वंय अपने द्वारा किऐ गऐ अतिक्रमण पर छैनी हथौडा लेकर पिल पडे ! कुछ अतिक्रमणकारी तो ऐसे हैं जो वकीलों के झांसे में आकर माननीय न्यायालय में पीआईएल दाखिल कर स्थगन आदेश लाने के लिऐ ऐडी चोटी का जोर लगा रहे है ! आज की बुलडोजर कार्यवाही के दौरान एसडीएम शिवकुमार सिहं व सीओ राजकुमार सिहं के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा !