
सैनिक भाई की मदद के लिए भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार मैनेजमेंट एवं भारतीय मतदाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम आसरे जी ने उत्तर प्रदेश शासन से किया मांग।
नई दिल्ली-भारतीय मीडिया फाउंडेशन के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय मैनेजमेंट सलाहकार एवं भारतीय मतदाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम आसरे जी ने उत्तर प्रदेश शासन से सैनिक भाई के मदद के लिए मांग की है।
उन्होंने बताया कि CISF में कार्यरत डेंगू से पीड़ित, प्रयागराज में एडमिट सैनिक हैं जिनका प्लेटलेट्स मात्र 14 हजार बची है,
जिनके लिए उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग मदद करें जिससे सैनिक की जान बच सके।
मदद करें 0+प्लेटलेट्स,
उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से तत्काल पीड़ित परिवार से संपर्क किया जाए।
सम्पर्क :- मयंक +919570007954,