गरीबों पर कार्यबाई और अमीरों पर रहनुमाई
मिलावटखोर मिठाई बिक्रेता की दूषित मिठाई की चर्चा सुर्खियों में,लेकिन नहीं हुई कार्यबाई

एटा । जनपद में दीपों के पावन पर्व दीपावली और भैयाजैसे पावन त्योहार पर जगह जगह जमकर दूषित मिठाइयों की बिक्री कर न सिर्फ सरकार और कानून के आदेशों निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गयी बल्कि आमजन के स्वास्थ से खुला खिलवाड़ भी किया गया । बाबजूद जिम्मेदार अधिकारी न जानें कहाँ अबैध बसूली में व्यस्त रहे । नतीजा जिले के ग्रामीण एवं कस्बाई इलाको के साथ एटा शहर में जमकर दूषित मिठाईयां बेची गयी । जिसका एक नमूना जिला मुख्यालय के प्रमुख्य मिठाई बिक्रेताओं में शुद्ध मिठाई बेचने का दावा करने वाले सुभाष मिष्ठान भंडार का रहा जहाँ पर खुलेआम दूषित मिठाईयां बेची गईं और विभागीय जिम्मेदार अपनी जेब गर्म कर टाँग पसार सोते रहे । हालांकि इसकी वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हुई और चर्चा शहर के कई स्थानों पर भी सुनीं गयी । चर्चाओं में लोग सिर्फ एक ही शब्द का प्रयोग करते सुनें गये, कि आखिर कैसे ये अंधेरगर्दी है जो गरीब पर कार्यबाई और अमीरों पर रहनुमाई है ।