उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में वातानूकुलित रेस्टोरेंट
जनपद का एक मात्र परिवार सहित भोजन का रेस्टोरेंट

*ग्राण्ड माधवास फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन सदर विधायक कि पत्नी द्वारा किया गया*
एटा कासगज मार्ग निकट वाईपास रोड सदर विधायक विपन वर्मा जी श्री मती प्रेमलता ने फीता काटकर वद्घाटन किया इस मौके पर राजकुमार सिंह क्षेआधिकारी सदर एटा पुष्पेंद्र सिंह लोधी बलॉक प्रमुख शीतलपुर उपनिरीक्षक अस्वनी कुमार चौकी प्रभारी क्लिफ्टन रेणुका चौधरी सीनियर उपनिरीक्षक महिला थाना आशीष तिवारी वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामबाबू उपाध्याय स्टेट प्रभारी लखनऊ उत्तर प्रदेश अभिनव मिश्रा डॉ रणवीर सिंह यादव इस मौके पर प्रेम लता वर्मा ने बलॉक प्रमुख और क्षेआधिकारी राजकुमार सिंह ने रेस्टोरेंट के बारे में एटा के लोगों के लिये उनकी फैमिली सहित के लिये अच्छी सुविधा देने के लिये रेस्टोरेंट के मालिक भूपेंद्र भारद्वाज से कहा अच्छा भोजन और उचित दामों पर लोगों को उपलब्ध करायें और उन्होंने ईस्वर की अनुकंपा से भलीभांति सुचार रूप से चलने के लिऐ ईस्वर मदद करें,