
लॉटरी से होगा आलू बीज का वितरण
एटा। इस बार आलू बीज के लिए किसानों में मारामारी मची हुई है। सरकार से अनुदानित बीज कम मात्रा में मिला है, आवेदक बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में विभाग लॉटरी के माध्यम से बीज का वितरण कराने की तैयारी कर रहा है। आलू की बुवाई का समय चल रहा है। जिला उद्यान विभाग को जिले के किसानों को करीब 400 क्विंटल आलू का बीज वितरण करने के लिए दिया गया है। जबकि विभाग द्वारा करीब 600 क्विंटल आलू के बीज की मांग की गई थी।
जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मांग के अनुसार जिले को आलू का बीज 200 क्विंटल कम मिला है। जबकि अभी तक विभाग में करीब 300 से अधिक किसानों के आवेदन बीज के लिए आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में लॉटरी के माध्यम से ही आलू का बीज वितरण करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 375 क्विंटल आलू का बीज वितरण किया गया था।