
एटा,परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दिनांक 19.10.2022 को एक टूटे हुए परिवार का समझौता कराया गया।
वादी: छाया पुत्री प्रेमवीर निवासी ग्राम खेतूपुरा थाना जैंथरा जिला एटा
प्रतिवादी: शिलरतन पुत्र अजय पाल सिंह निवासी जसराना रोड थाना घिरोर जिला मैनपुरी
आपसी मतभेदों के कारण परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनो पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया, अब दोनो पक्ष अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए एक साथ रहने के लिए राजी हुए है।
आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक ब्रह्मवती, काउंसलर ,सचेंद्र गुप्ता,निलमगुप्ता, बृजबाला वरिष्ठ पुलिस स्टाफ कॉन्स्टेबल पूजा,गौरी धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।