
जानलेवा हमले का आरोपी गिरफतार।
कासगंज,दिनांक २७.९.२२ को सतवीर पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम बहेरिया थाना कासगंज ने कोतवाली कासगंज को सूचना दी कि मेरा भाई वीरेश अपनी पंचर की दुकान पर बैठा था तभी ललित पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम किनुआ थाना चन्ढोस ने उसे गोली मार दी और अपनी स्प्रेन्डर मोटरसाइकिल से भाग गया। पुलिस ने वादी की तहरीर पर मु.अ. सं. ४६७/२२ भी.द.वि
की धारा ३०७ के अन्तर्गत दर्ज कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति ने घटना की गम्भीरता पर दो टीमों का गठन किया और पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह स्थान बदल _ बदल कर पुलिस को चकमा देता रहा। आखिर कार सर्विलांस की मदद से पुलिस ने १७ अक्टूबर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया , पूछताछ में उसने पुलिस को गोरहा बाई पास से बाजरे के खेत से एक तमंचा ३१५ बोर और एक खोखा कारतूस ३१५ बोर बरामद कर लिया।