66 खुदरा दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में उच्चीकरण का तोहफा भी मिला, रिपोर्ट योगेश मुदगल

प्रदेश के किसानों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर जहां प्रदेश के 2.59 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त भेजी तो खाद की 66 खुदरा दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में उच्चीकरण का तोहफा भी मिला। विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से सहभाग किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले कृषक उत्पादक संगठनों में कम से कम 500 संगठन प्राकृतिक खेती से संबंधित होने चाहिए।
प्रधानमंत्री ने देशभर में जिन 600 समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ किया, उनमें इफको द्वारा रामनगर वाराणसी में स्थापित केन्द्र के साथ प्रदेश के कुल 66 सेंटर हैं। विकासखंड, तहसील अथवा ग्राम स्तर समृद्धि केंद्र किसानों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगे। इन केंद्रों पर मिट्टी, पानी, बीज एवं खाद के परीक्षण की सुविधा रहेगी, साथ ही, विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। यहां खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक कृषि यंत्र भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इन केन्द्रों पर एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर गुणवता युक्त उर्वरक, बीज एवं कृषि रसायन की उपलब्धता होगी। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रो पर मृदा, बीज, उर्वरक, जल की उपलब्धता कराई जाएगी जिससे किसान इनका लाभ ले सकेंगे। किसानों को विभिन्न फसलों के उच्च तकनीकी पैकेज एवं प्रेक्टिसेस को अपनाने करने में मदद मिलेगी। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
“आधार और खतौनी बनवाने में मदद मिलेगी
सीएससी सेंटर के माध्यम से किसानों को आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, खसरा/खतौनी आदि बनवाने में सहायता होगी। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 प्रतिशत तक बायो एवं ऑर्गेनिक उत्पाद रासायनिक उर्वरकों के साथ उपलब्ध होंगे।
भारत यूरिया बैग लांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जन उर्वरक परियोजना एक राष्ट्र-एक उर्वरक के तहत भारत यूरिया बैग लॉन्च किया।”