मैनपुरी ले जाने के बहाने कार में बैठाया, आभूषण लूटे

मैनपुरी ले जाने के बहाने कार में बैठाया, आभूषण लूटे

एटा। जिले में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ थे। शहर से लेकर मलावन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक महिला व उसके भतीजे को मैनपुरी जाने के बहाने कार में बैठा लिया और महिला के आभूषण लिए। सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी।
बागवाला थाना क्षेत्र के गांव ओनघाट निवासी विशाल ने बताया कि मैनपुरी निवासी उसके फूफा का ऑपरेशन हुआ है। रविवार को कासगंज जनपद के गांव नदरोली निवासी बुआ शशीप्रभा, पिता अतुलेश के साथ मैनपुरी जा रही थीं। लगभग साढ़े 11 बजे एटा रोडवेज बस स्टैंड पर दोनों लोग खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक कार आकर रुकी। इसमें चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था।
मैनपुरी ले जाने की बात पर पिता और बुआ कार में बैठ गए। कार जेएलएन डिग्री कॉलेज के पास पहुंची थी कि पिता लघुशंका के लिए उतरे, इस पर कार सवार बुआ को लेकर चले गए। कार सवारों ने बुआ का मुंह बंद कर उनसे जंजीर, दो अंगूठी, कुंडल सहित 1200 रुपये ले लिए। इस दौरान कार सवार उन्हें रामपुर घनश्यामपुर ओवरब्रिज के पास छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली नगर के प्रभारी डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि दोपहर में जाम खुला था। उस समय की घटना है, पीड़िता को रामपुर घनश्यामपुर में छोड़ा गया है।
लूट की घटना की जानकारी मिली है। इसकी जानकारी की जा रही है। अपराधियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। – धनंजय सिंह कुशवाहा, एएसपी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks