
पुलिस और प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टला, ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहा टैंकर पलटा, विस्फोट के साथ लगी आग।
कासगंज।थाना ढोलना के अन्तर्गत बाईं पास पर उस समय अफरा_तफरी मच गई कि टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था, सुबह ११ बजे के करीब हुए इस हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गए और आस पास खेतों में काम करने वाले लोगों को हटाया और सड़क यातायात को वैकल्पिक व्यवस्था से निकाला गया, विषम परिस्थिति उस समय पैदा हो गई जब टैंकर में गैस बन जाने से तेज़ आवाज़ के साथ ज्वलनशील पदार्थ फ़ैल गया और उसमें आग लग गई, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जाती है।
डॉ विनय शौनक कासगंज।