
एटा।अलीगंज में तम्बाकू व्यवसायियों के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के साये में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही!
दिन भर कस्वे में मचा रहा हड़कम्प!
अलीगंज/एटा। अलीगंज में चल रहे जगह जगह तम्बाकू व्यवसायी के यहाँ डी जी जीआई ( जीएसटी इंटेलिजेंस) टीम के अधिकारियो व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साये में तम्बाकू गोदामो पर छापा मार कार्यवाही की गयी शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार कस्वा अलीगंज में तम्बाकू व्यवसायी के यहाँ छापामार कार्यवाही की गयी बताया गया कि अलीगंज में आज सुबह से तीन अलग-अलग तंबाकू व्यवसायियों के ठिकानों पर डी.जी.जी.आई(जी एस.टी इंटेलीजेंस महानिदेशालय) की टीमें कर रही छापामार कार्यवाही। सूत्रों के हवाले से पता लगा प्रदेश भर के 13 ठिकानों पर डीजीजीआई की टीमों ने छापामार कार्यवाही की है एक साथ एक समय में ठिकानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बे से इस खुफिया टीम को लिंक मिले थे जिसके आधार पर प्रदेशभर के नोएडा फर्रुखाबाद एटा सहित 13 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। डीजीजीआई टीम के एक अधिकारी ने बताया एक साथ एक समय इस छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है कार