
एटा- थाना निधौली कला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, निधौली कला पुलिस द्वारा चार शातिर अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई चार मोटरसाइकिल बरामद। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिह कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी जलेसर एटा श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के निकट नेतृत्व में चोर तथा लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना निधौली कला पुलिस द्वारा आज दिनांक को 14.10.2022 समय करीब 12.15 बजे मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोर 1. वेदप्रकाश उर्फ भोला पुत्र पन्मेश्वरी निवासी मौहल्ला साढूपुरा कस्वा व थाना निधौली कलां जिला एटा 2. मानवेन्द्र उर्फ सनी पुत्र चतूरी सिंह निवासी मौहल्ला गगनपुरी थाना निधौली कलाँ जनपद एटा 3. छोटेलाल उर्फ योगेन्द्र पुत्र हीरासिंह निवासी मौहल्ला साढूपुरा कस्वा व थाना निधौली कलां जनपद एटा 4. अशोक कुमार पुत्र केशव देव निवासी मौहल्ला साढूपूरा कस्वा व थाना निधौली कलां जनपद एटा को चोरी की हुई 04 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने प्लैटिना मोटरसाइकिल निधौली थाना क्षेत्र से चोरी की थी तथा एचएफ डीलक्स जनपद कासगंज थाना सोरों क्षेत्र से चोरी की गई थी जिसके संबंध में पूर्व से अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना निधौली कला पर मु0अ0स0 219/22 धारा 379, 411 भादवि व मु0अ0स0 220/22 धारा 420, 411, 414 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता–
- वेदप्रकाश उर्फ भोला पुत्र पनमेश्वरी निवासी मौहल्ला साढूपुरा कस्वा व थाना निधौली कलां, एटा।
- मानवेन्द्र उर्फ सनी पुत्र चतूरी सिंह निवासी मौहल्ला गगनपुरी थाना निधौली कलाँ जनपद एटा।
- छोटेलाल उर्फ योगेन्द्र पुत्र हीरासिंह निवासी मौहल्ला साढूपुरा कस्वा व थाना निधौली कलां जनपद एटा
- अशोक कुमार पुत्र केशव देव निवासी मौहल्ला साढूपूरा कस्वा व थाना निधौली कलां जनपद एटा।
बरामदगी-
- एचएफ डीलक्स रंग काला वाहन न0- UP 81 5738
- बजाज प्लेटिना लाल रंग
- पेशन प्रो रंग काला व नीला गाडी न0- UP82 V2747 ( जो किसी अन्य मोटर साइकिल का है )
- पैशन प्रो रंग काला व नीला गाडी न0- UP82J1325
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- निरीक्षक क्राइम अवधेश कुमार
- उ0नि0 मौहम्मद यासीन
- है0का0 विपिन कुमार
- का0 रामेश्वर सिंह
- का0 प्रिंस चौधरी
- का0 हरवीर सिंह