
कासगंज।झूठे लालच में कर दी ,१५ वर्षीय किशोर की गला घौट कर हत्या। तीन गिरफ्तार , डॉग स्क्वायड की विशेष भूमिका, पुलिस टीम को २५ ,००० का इनाम।
दिनांक १० अक्टूबर को थाना गंजडुंडवारा में ग्राम नूरपुर निवासी सुखराम सिंह ने सूचना दी कि उसका १५ वर्षीय पुत्र दुर्वेश जो ट्रेक्टर और आटा चक्की से गांव गांव आटा पीसने गया था वापस घर नहीं पहुंचा । जिस पर पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर ,११ अक्टूबर को मु.अ.सं.२४६/२२ धारा ३६३ भा.द.वि.के आधार पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। तथा ग्रामीण जनों के सहयोग से ग्राम ढकर ई से धुवयाई जाने वाले मार्ग से बाजरे के खेत से दुर्वेश का शव बरामद कर लिया। और पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अतिशीघ्र खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड सहित, स्थानीय पुलिस और सर्विलांस टीम के साथ तीन टीमों का गठन किया गया। तथा ३६३ धारा का लोप करते हुए ३९२/३६४ए/३०२/२०१/४११ की वृद्धि की गई। सभी टीमों के सामंजस्य से पुलिस ने महज ४८ घंटे में घटना का खुलासा करते हुए १.आकाश चौहान पुत्र सतेन्द्र सिंह नि. ग्राम ढकर ई,२. धीरेन्द्र पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम ढकर ई, तथा राहुल चौहान पुत्र राजेन्द्र, नि.ग्राम नौरी थाना सिढपुरा हाल निवासी ढकर ई सभी थाना गंजडुंडवारा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ट्रेक्टर और आटा चक्की को बेचने के इरादे से लूट की ओर और दुर्वेश की गला घौट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इनके पास से दुर्वेश का ओपो मोबाइल तथा गेहूं बेचने के १३५०रु भी बरामद किए , ट्रैक्टर और आटा चक्की की बरामदगी में डाग स्क्वायड एवं डॉग जोनी की विशेष भूमिका रही जिसने शव को सूंघ कर और दुर्वेश के गले में पड़ी रस्सी के आधार पर हत्यारों तक पुलिस की पहुंच बनाई , पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने डाग स्क्वायड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा जौनी को विशेष उपलब्धि के लिए सैल्यूट किया तथा स्थानीय पुलिस पार्टी थाना प्रभारी गंजडुंडवारा हरिभान सिंह , उ.नि. संजीव कुमार का.अनुराग , का.राम प्रताप डांग हैन्डलर शामिल रहे जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने २५,००० रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया