
१५ वर्षीय किशोर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद, पुलिस अधीक्षक ,फोरैन्सिक टीम और डॉग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंचे।
कासगंज।थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत ग्राम नूरपुर निवासी दुर्वेश पुत्र पोप सिंह जो गांव _२ जाकर ट्रैक्टर से आटा पीसने का काम करता था कल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया , गांव के लोगों और स्थानीय पुलिस द्वारा खोज बीन के बाद दुर्वेश का शव गांव ढकयाई के पास बाजरे के खेत से बरामद हुआ , घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति भी मौके पर पहुंच गए तथा डांग स्क्वैड और फोरैंसिक टीम को आवश्यक निर्देश दिए। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम केलिए भेजने की सूचना प्राप्त हुई है।