
एटा–थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता थाना सकीट पुलिस द्वारा ग्राम अंबरपुर में पंचायत घर से चोरी किए गए कंप्यूटर, प्रिंटर, एवं कैमरे सहित दो अभियुक्त किए गए गिरफ्तार। ग्राम दौलतपुर में हुई बकरी चोरी का भी हुआ सफल अनावरण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा थाना सकीट क्षेत्रांतर्गत दिनांक 04.10.2022 को ग्राम अंबरपुर में पंचायत घर से चोरी किए गए कंप्यूटर, प्रिंटर, कैमरा एवं दिनांक 06.10.2022 को ग्राम दौलतपुर में हुई बकरी चोरी का सफर अनावरण
कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 8.10.2022 को थाना सकीट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना सकीट क्षेत्रांतर्गत दिनांक 04.10.2022 को ग्राम अंबरपुर में पंचायत घर से चोरी किए गए कंप्यूटर, प्रिंटर, कैमरा एवं दिनांक 06.10.2022 को ग्राम दौलतपुर में हुई बकरी चोरी का सफर अनावरण
करते हुए, चोरी के माल एवं दो बकरियों सहित दो अभियुक्तों को सकीट पीपल अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता
- पवन कुमार पुत्र श्री लाल निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना सकीट, एटा ।
- राजकुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम कदमपुर थाना रिजोर, एटा।
बरामदगी
- 02 बकरी
- 01कम्पयूटर
- 01कैमरा
- 01प्रिन्टर
- 01इन्वर्टर
- 02 बैटरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 श्री दयाशंकर
- का0 1272 हेमन्त
3- का0 रामवीर