
एटा – थाना बागवाला पुलिस द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे एक 90 वर्षीय बुजुर्ग को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर, किया परिजनों के सुपुर्द। घटनाक्रमानुसार दिनांक 07.10.2022 को थाना बागवाला क्षेत्रांत्रगत ग्राम नगला मई निवासी गंगा सिंह उम्र करीब 90 वर्ष शाम को करीब 18.00 बजे घर से शौच करने गए थे जो कि वापस नहीं लौटे। इस सम्बंध में परिजनों ने बताया गया कि गंगासिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, प्रकरण में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बागवाला पर गुमशुदगी दर्ज की गई। थाना बागवाला पुलिस द्वारा टीम गठित कर अथक प्रयास करते हुए आज दिनांक 08.10.2022 को गुमशुदा गंगासिंह उपरोक्त को ग्राम कंसुरी लोहाखार थाना बागवाला से 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 सुरेन्द्रपाल शर्मा
2.है0का0 सुनिल कुमार
3.है0का0 राजेश बाबू