
चांदनी रात में करना है ताज का दीदार, तो यहां से मिलेगा टिकट, जानें कीमत
आगरा में चांदनी रात में धवल ताज के नूर को निहारने के लिए देश और दुनिया भर के पर्यटक शरद पूर्णिमा पर यहां आएंगे। 9 अक्तूबर की शरद पूर्णिमा है, उससे दो दिन पहले और दो दिन बाद तक चांदनी रात में ताज का दीदार होना है। पर, ताजमहल के अंदर से दीदार शनिवार से होगा। महताब बाग के पास व्यू प्वाइंट से शुक्रवार से ही ताज का दीदार किया जा सकेगा। शुक्रवार को ताज बंद रहेगा, ऐसे में पांच की जगह चार रात ही पर्यटक ताज में जा सकेंगे।
चांदनी की चुनरिया ओढ़े ताज की एक झलक पाने के लिए शरद पूर्णिमा पर 400 सैलानियों को दीदार की अनुमति होगी। रात 8:30 बजे से 12:30 बजे तक पर्यटक ताज के रॉयल गेट से आधे घंटे के 8 स्लॉट में ताज देख सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुए ताजमहल के नाइट व्यू को पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद कुल पांच रातों में देखने की अनुमति है।
भारतीय को 510 रुपये में टिकट
ताज नाइट व्यू का टिकट एक दिन पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय, 22 माल रोड पर मिलेगा। भारतीय पर्यटकों को 510 रुपये, विदेशियों के लिए 750 रुपये और 15 साल तक के बच्चों का टिकट 500 रुपये का है। इसके लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच पर्यटक का आधार कार्ड तथा एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी चाहिए, जबकि विदेशी पर्यटक के लिए पासपोर्ट की प्रति देनी होगी।