
विधायक और जिलाधिकारी ने किसानों को वितरित किए सरसों के बीज के निशुल्क ३० किट।
कासगंज।जिलाधिकारी ने की भूमि संरक्षण कार्यों की समीक्षा तथा प्रस्तावित कार्यों का किया अनुमोदन।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक में विगत वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई। तथा वर्ष ३०२२२३ हेतु संचालित योजनाओं पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया इस अवसर पर विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने ३० किसानों को दोदो किलो सरसों के उन्नत बीज के मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए। एक मिनी किट से एक एकड़ भूमि में फसल उगाई जा सकेगी।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।