
कासगंज।राजगद्दी,बारह बफात बाल्मीकि जयंती आदि पर्वों पर्वों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति की उपस्थिति में सैन्ट्ल पीस कमेटी का आयोजन करते हुए धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों से सीधा संवाद किया गया।
धार्मिक आयोजनों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में सेक्टर स्कीम लागू कर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था करा कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है धार्मिक जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जा सकैंगे न ई परंपरा किसी को स्थापित नहीं करने दी जायेगी। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने बताया कि कल राजगद्दी शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें १२५ से १५० झांकियां शामिल रहैगी ,इनकी विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए १९ इंस्सपैक्टरों को तैनात किया गया है ,बारह बफात का जलूस शहर में १९ स्थानों पर निकलेगा तथा ४ जगह पर बाल्मीकि जयंती निकाले जाने की जानकारी है सभी जगह पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है सभी लोग मिल जुल कर धार्मिक आयोजनों को मनाएं ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे, अपर जिलाधिकारी ऐ के श्रीवास्तव , सभी एसडीएम सभी सी ओ , ई ओ, थाना प्रभारी , विद्युत तथा लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी तथा संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।