
“बुराई के प्रतीक कुंभकर्ण और मेघनाद के भी पुतले जले, सैनिक पड़ाव में हजारों लोगों ने लिया राम-रावण युद्ध का आनंद”
एटा, संवाद। सैनिक पड़ाव में बुधवार शाम को परंपरागत ढंग से दशहरा मनाया गया। परिसर में राम-रावण युद्ध के उपरांत असत्य पर सत्य की विजय की जीत के प्रतीक रावण, कुभकर्ण, मेघनाद के पुतला दहन की औपचारिकता डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एसएसपी उदयशंकर सिंह ने आग लगाकर पूर्ण की। पुतलों का दहन होते ही परिसर में मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुतलों की लकड़ी लेने के लिए दौड़ पड़े। जिन्हें मौजूद पुलिस कर्मियों ने जमकर खदेड़ा।
बुधवार को सैनिक पड़ाव में दशहरा पर्व पर रावण वध से पूर्व मैदान में श्रीराम और रावण की सेना का भीषण युद्ध हुआ। उसमें श्री सर्वोदय गणेश रामलीला एवं कृष्ण लीला मंडल मथुरा के कलाकारों के अलावा विभिन्न काली मंडलों के कलाकारों ने युद्ध की कलाओं का प्रदर्शन किया। जैसे ही श्रीराम ने तीर छोड़कर रावण का सिर काटा तो एक विशाल गुब्बारा आसमान की ओर उड़ता दिखाई देने लगा। इसके बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। पुतला दहन होते ही आतिशबाजी हुई। पुतलों की आतिशबाजी थमते ही ग्रामीण जले हुए पुतलों की खपच्चें लेने के लिए भी दौड़ते नजर आए। जब सैनिक पड़ाव से भीड़ बाहर निकली तो सड़कों पर जाम लग गया। रामलीला ग्राउंड में दर्शकों के लिए दो तरफ से प्रवेश द्वार बनाए गए। पहला मुख्य द्वार आम लोगों के प्रवेश के लिए जबकि दूसरा गेट शिकोहाबाद रोड की तरफ से वीआईपी लोगों की एंट्री के लिए बनाया गया। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामात किए।
रामलीला मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज विजयशंकर उपाध्याय, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, सीडीओ डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार मिश्रा, सीओ सिटी राजकुमार सिंह, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामनरेश मिश्रा, महामंत्री रोहित पुंढीर मौजूद रहे। रावण दहन के दौरान मुख्य रूप से श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष शशिवेन्द्र पाल सिंह, महामंत्री डॉ. स्वयंप्रकाश गौड, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा टिल्लू, अनिल शर्मा बैरागी, मंच व्यवस्थापक उमाशंकर गिरि, अनिल कुमार शर्मा टिल्लू, डॉ. स्वयं प्रकाश गौड, राजेश दीक्षित, मनोज गुप्ता बंटी, दिनेश उपाध्याय, आमोद वार्ष्णेय, अनिल शर्मा बैरागी, सहित हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त दर्शक मौजूद रहे।