
एटा – थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, थाना मिरहची पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 05-10-22 को थाना मिरहची पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील पुत्र सुरेश निवासी फफौता थाना अमापुर जनपद कासगंज मय एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित समय करीब 12.10 बजे एटा कासगंज बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0स0 196/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- अभियुक्त सुनील पुत्र सुरेश निवासी फफौता थाना अमापुर जनपद कासगंज
बरामदगी
1.एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल:
- उपनिरीक्षक श्री जवाहर सिंह
2- है0का0 नरेश - का0 निखिल कुमार
- चालक है0का0 जयवीर सिंह