वाहन चेकिंग के दौरान, ट्रैक्टर वाहन स्वामियों को मंदिर में दर्शन के आवागमन हेतु ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग न करने के संबंध में दी गई हिदायत

एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों में क्षेत्रों में जन संपर्क स्थापित कर सड़क सुरक्षा, एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक।


वाहन चेकिंग के दौरान, ट्रैक्टर वाहन स्वामियों को मंदिर में दर्शन के आवागमन हेतु ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग न करने के संबंध में दी गई हिदायत।


कानपुर आउटर के थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में जनसंपर्क स्थापित कर लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनके प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। जनसंपर्क के दौरान इस बात पर विशेष बल दिया कि, यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्णतह पालन करते हुए लोगो को अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यात्रा के लिए सुरक्षित संसाधनों का उपयोग करना चाहिए। संवाद के दौरान आम जनता से अनुरोध किया गया की ट्रैक्टर ट्रॉली, छोटा हाथी एवं कैंटर आदि वाहनों को सवारियों हेतु इस्तेमाल न किया जाए, ऐसे वाहनों से यात्रा करना खतरनाक है। अभियान के तहत नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत वाहन चैकिंग के दौरान ट्रैक्टर वाहन स्वामियों को मंदिरों मे दर्शन के आवागमन हेतु ट्रैक्टर मे श्रद्धालुओं/भक्तजनों को असुरक्षित तरीके से बैठाकर यात्रा न करने के सम्बन्ध में चेतावनी दी गयी व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रामलीला स्थलों, पण्डालों/पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं/भक्तजनों से ट्रैक्टर आदि अन्य वाहनों पर असुरक्षित तरीक से बैठकर यात्रा न करने की अपील की गयी। सभी वाहन स्वामियों को सचेत किया गया की सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान जनपद में करीब 1700 वाहन चेक किए गए एवं 91 वाहनों का चालान किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks