
एटा पुलिस की प्रभावी पैरवी एवं सतत निगरानी के चलते माननीय न्यायालय से एनडीपीएस एक्ट के मामले में 02 आरोपियों को 10-10 वर्ष कठोर कारावास एवं 01-01 लाख रुपए के जुर्माने की मिली सजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए- आज दिनांक 03.10.2022 को अभियुक्तगण 1.संजीव कुमार पुत्र महीपाल निवासी बुदरगंज थाना निधौली कला जिला एटा 2.शिव कुमार पुत्र कुंवरपाल निवासी राजपुर थाना सिकंदराराउ जिला हाथरस संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 73/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना मलावन जिला एटा को दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय स्पे0 जज NDPS कोर्ट एटा द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 10-10वर्ष कठोर कारावास एवम 01-01लाख रूपया के अर्थदंड से दंडित किया गया!