गांधी जयंती पर भ्रष्टाचार अन्याय अत्याचार एवं गन्ना बकाए के ब्याज सहित भुगतान को लेकर अतिशीघ्र जनपद कासगंज में महापंचायत करने का ऐलान कर जिला कार्यालय का उद्घाटन किया
कुलदीप पांडे से मुलाकात कर कासगंज घटना की जानकारी ली गई

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को जनपद कासगंज के गोरहा नहर के पास आम के वाग में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जनपद कासगंज के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में पंचायत चल रही थी उक्त पंचायत में पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच कर किसानों से कार्यक्रम आयोजित करने पर सवाल खड़े करने लगे इसी बीच उपस्थित किसानों एवं पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक होने लगी आक्रोशित किसानों ने सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए कहा कि गांधी के देश में सरकार अपनी गलत नीतियों को छुपाने के उद्देश्य से आज किसान, नौजवान, मजदूरों को गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती को मनाने से रोकने का कार्य कर रही है उक्त कृत्य पर आक्रोशित किसानों ने गिरफ्तारी देकर पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन आज से ही शुरू कराने की घोषणा की जिससे शासन प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए एवं उक्त पंचायत स्तर पर आए हुए पुलिस के लोग वापस लौट गए उक्त घटनाक्रम के बाद आक्रोशित किसानों ने तय किया कि पुलिस प्रशासन सहित सरकार के द्वारा किसान, मजदूर, नौजवानों पर निरंतर किए जा रहे अत्याचार अन्याय सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं न्योली शुगर मिल पर किसानों के वकाए करोड़ों रुपए को ब्याज सहित किसानों को दिलाने के लिए अतिशीघ्र जनपद कासगंज की धरती पर किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारी के लिए संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की नैतिक जिम्मेदारी है अपने सामर्थ्य अनुसार अधिक से अधिक संख्या में संगठन के साथ किसान नौजवान मजदूरों को जोड़ते हुए जन समस्याओं का निदान कराने में मदद करें और उक्त लड़ाई को अपने अंजाम पर पहुंचाते हुए इंसानों की समस्या का समाधान कराने का काम करें उक्त पंचायत में किसानों के द्वारा कासगंज कोतवाली में हुए लाठीचार्ज का मुद्दा उठाते तय किया कि किसान नेता कुलदीप पांडे से मुलाकात कर संबंधित प्रकरण के बारे में जानकारी की जाए जिस पर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कुलदीप पांडे से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को जाना एवं किसान नौजवान मजदूरों के स्वाभिमान सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं उक्त पंचायत के अंत में गोरहा कसवा के बीच में बरेली मथुरा हाइवे पर संगठन के जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया उक्त कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रातः 08 बजे से जनसमस्या सुनी जाया करेंगी सभी किसान, नौजवान भाई समय से आकर अपनी जनसमस्याओ के समाधान कराने में सहयोग करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन के :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित चौधरी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, जिलाध्यक्ष आशीष गांधी, मंडल उपाध्यक्ष अवधेश भारद्वाज प्रधान, जिला संरक्षक ओमप्रकाश यादव – पप्पू महात्मा जी – केहरी सिंह वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र – कपिल देव कश्यप – विनोद मास्टर – अमरकांत यादव, जिला प्रभारी गोलू भाई, तहसील अध्यक्ष राहुल नायक, युवा ब्लॉक अध्यक्ष यदुवीर सिंह, जितेंद्र यादव, छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बबलू भाई, जसवीर सिंह, विष्णु कुमार, विक्की ठाकुर, बॉबी चौहान, देव सिंह मौर्या, हरविंदर सिंह, दुष्यंत कुमार, संजय खान, मानवती वर्मा, रानी देवी चौहान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।