छह हैरोइन तस्कर गिरफतार :२५८० ग्राम हैरोइन ,५ मोबाइल, १०८०० रु नकद बरामद

छह हैरोइन तस्कर गिरफतार :२५८० ग्राम हैरोइन ,५ मोबाइल, १०८०० रु नकद
बरामद।
कासगंज।जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत एक सटीक सूचना के आधार पर एस ओ जी टीम और कासगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अजीम उर्फ भूरा पुत्र शमशाद अंसारी नि.बड्डू नगर, थाना कासगंज ,मुजाहिद पुत्र अब्दुल कलाम नि.मो.नवाब, मीट मार्केट कासगंज ,मो.कासिम पुत्र कतलू मिस्त्री नि.बड्डू नगर कासगंज , पंकज शर्मा पुत्र स्व.राम चरन शर्मा नि. कृष्णा नगर मथुरा ,विमल पुत्र चरन सिंह नि. नौरंगाबाद थाना गांधी पार्क , अलीगढ़ , को गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से २५८० ग्राम हैरोइन ,५ मोबाइल फोन और १०८०० नकद बरामद किए गए हैं ,हैरोइन का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य २.५८करोड रु बताया जाता है ,
सभी के खिलाफ थाना कासगंज में ६५२/२२ से ६५७/२२ के अन्तर्गत ८/१८एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान में सी ओ सदर अजीत चौहान , थाना प्रभारी कासगंज सिद्धार्थ तोमर, प्रभारी निरीक्षक एस ओ जी टीम अनूप भारती , सर्विलांस टीम प्रभारी मुकेश कुमार ,उप नि.आबिद कुरैशी ,उप नि.चंचल कुमार दोनों थाना कासगंज, है.का. ३०१ शीलेश एस ओ जी टीम , है.का. ४३३ आशुतोष त्रिपाठी ,है.का.२५७,श्योराज सिंह , थाना कासगंज,का.३२३ राजीव , थाना कासगंज ,का. ५५२ कुंवर पाल, उ.नि. विक्रम सिंह , थाना कासगंज, उ.नि.चंचल सिरोही , थाना कासगंज ,उ.नि.विनय शर्मा प्रभारी स्वाट टीम मौजूद थे।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks