बूस्टर डोज लगवाने से जिला के 7.50 लाख लोग छूटे

बूस्टर डोज लगवाने से जिला के 7.50 लाख लोग छूटे

एटा। कोविड से पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से प्रीकॉशन (बूस्टर) डोज 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को निशुल्क लगाई जा रही थी। 30 सितंबर अंतिम दिन था, जब लोगों को पता चला कि शुक्रवार को आखिरी दिन है तो कोविड टीकाकरण की बूस्टर डोज लगवाने के लिए भीड़ जुटी रही, लेकिन लापरवाही के चलते साढ़े सात लाख लोग इस डोज से छूट गए। जिले में अब तक 3.77 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई

जिले में कुल 1127253 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जानी थी। कोरोना का प्रभाव कम होने की वजह से पहले लोगों ने तबज्जो नहीं दी, जब पता चला कि सरकार 30 सितंबर को प्रीकॉशन डोज बंद कर रही है तो आखिरी दिन लोग घरों से निकले और एक ही दिन में 782 लोगों ने टीका लगवाया। जबकि अब तक 377653 लोग ही प्रीकॉशन डोज का लाभ ले सके हैं। जिले में उदासीनता और लापरवाही के चलते 749600 लोग प्रीकॉशन डोल लगवाने से छूट गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन नहीं है और आगे के लिए कोई गाइडलाइन भी जारी नहीं की गई है।

कोविड 19 के सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए 12 से 14 वर्ष तक के बालिकों के लिए, 15 से 17 वर्ष तक के किशोर और 18 से 59 वर्ष तक के लोगों के लिए अलग-अलग वैक्सीन की व्यवस्थाएं की गई थी। 18 वर्ष से ऊपर वाले 1256809 का पूरा टीकाकरण हो गया है। जबकि 15 से 17 वर्ष तक के 124454 को दोनों डोज लगनी थी, इनमें से पहली डोज 122313 और दूसरी डोज 115900 को लग सकी है। वहीं 12 से 14 वर्ष तक के 75167 को चिह्नित किया गया था। इनमें से पहली डोज शत प्रतिशत ने लगवाई है और दूसरी डोज 67204 ही लगवा सके हैं। अब सभी वैक्सीन पर पाबंदी लगा दी गई है।
30 सितंबर से निशुल्क कोविड टीकाकरण बंद कर दिया गया है। अब किसी भी तरह की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। सरकार की ओर से अगर कोई आगे दिशा-निर्देश मिलेंगे, उसके आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। उदासीनता के चलते करीब साढे़ सात लाख लोग डोज लगवाने से छूट गए हैं। – डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमओ

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks