
कासगंज अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना कासगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही से 06 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 2580 ग्राम हैरोइन(स्मैक) अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 2.58 करोड ( ₹ 2,58,00,000/-) , 05 मोबाइल व 10800 रूपये नकद बरामद
कासगंज पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व मे जनपद के सभी थानों में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में
आज दिनाँक 01.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कार्यवाही से किरसोली रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास कासगंज से 06 शातिर अभियुक्तगण 1. अजीम उर्फ भूरा पुत्र शमशाद अंसारी नि0 बड्डूनगर थाना कोतवाली कासगंज 2. मुजाहिद पुत्र अब्दुल कलाम नि0 मौ0 नवाब मीट मार्केट थाना व जनपद कासगंज 3. मौ0 कासिम पुत्र कतलू मिस्त्री नि0 बड्डूनगर थाना व जनपद कासगंज 4. पंकज शर्मा पुत्र स्व0 रामचरन शर्मा नि0 कृष्णानगर थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा 5. विमल पुत्र चरन सिंह नि0 नौरंगाबाद छावनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ 6. विकास पुत्र धारा सिंह नि0 नौरंगाबाद छावनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 2580 ग्राम हैरोइन, 05 मोबाइल व 10800 रूपये नकद बरामद किया गये ।
अभियुक्तगण की गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर (1) मु0अ0सं0 652/2022 धारा 8/18 NDPS बनाम अजीम उर्फ भूरा उपरोक्त (2) मु0अ0सं0 653/2022 धारा 8/18 NDPS बनाम मुजाहिद उपरोक्त (3) मु0अ0सं0 654/2022 धारा 8/18 NDPS बनाम मौ0 कासिम उपरोक्त (4) मु0अ0सं0 655/2022 धारा 8/18 NDPS बनाम पंकज शर्मा उपरोक्त (5) मु0अ0सं0 656/2022 धारा 8/18 NDPS बनाम विमल उपरोक्त (6) मु0अ0सं0 657/2022 धारा 8/18 NDPS बनाम विकास उपरोक्त पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
- अजीम उर्फ भूरा पुत्र शमशाद अंसारी नि0 बड्डूनगर थाना कोतवाली कासगंज ।
- मुजाहिद पुत्र अब्दुल कलाम नि0 मौ0 नवाब मीट मार्केट थाना व जनपद कासगंज ।
- मौ0 कासिम पुत्र कतलू मिस्त्री नि0 बड्डूनगर थाना व जनपद कासगंज ।
- पंकज शर्मा पुत्र स्व0 रामचरन शर्मा नि0 कृष्णानगर थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा ।
- विमल पुत्र चरन सिंह नि0 नौरंगाबाद छावनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ ।
- विकास पुत्र धारा सिंह नि0 नौरंगाबाद छावनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ ।
बरामदगी –
• 2580 ग्राम हैरोइन(स्मैक) अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 2.58 करोड ( ₹ 2,58,00,000/-)
• 05 मोबाईल
• 10800 रूपये नकद
पुलिस टीम –
• क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान ।
• प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर थाना व जनपद कासगंज ।
• निरीक्षक अनूप भारती एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
• निरीक्षक मुकेश कुमार सर्विलांस प्रभारी जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 आबिद कुरैशी थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 चंचल कुमार थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 विक्रम सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 चंचल सिरोही थाना व जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 विनय शर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद कासगंज ।
• है0का0 301 शीलेश एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
• है0का0 433 आशुतोष त्रिपाठी एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
• है0का0 257 श्योराज सिंह थाना व जनपद कासगंज ।
• का0 323 राजीव कुमार थाना व जनपद कासगंज
• का0 552 कुवंरपाल एसओजी टीम जनपद कासगंज
अजीम का आपराधिक इतिहास—
• मु0अ0सं0 543/15 धारा 21/22 NDPS थाना व जनपद कासगंज
मुजाहिद का आपराधिक इतिहास—
• मु0अ0सं0 211/04 धारा 147/148/149/307/452/504/506 भादवि थाना व जनपद कासगंज