अनशनकारी पत्रकार व समाजसेवी शालिनी पटेल की हालत बिगड़ी

बांधा।फर्जी तरीके से 7 पत्रकारों को जेल भेजने के मामले में अशोक लाट तिराहे पर पत्रकारों के अनशन के छठवे दिन अनशनकारी पत्रकार व समाजसेवी शालिनी पटेल की हालत बिगड़ी l पत्रकार साथियो ने एम्बुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल l सीओ नरैनी, खदान संचालक व खदान पर कार्यवाही की मांग को लेकर अशोक लाट में 6दिन से चल रहा हैं पत्रकारों का अनशन l पत्रकारों का सीओ नरैनी पर आरोप हैं की ओवरलोडिंग और अवैध खनन करने गए 7 पत्रकारों को सीओ नरैनी ने खदान संचालक से मिलकर फर्जी मुक़दमा लिखकर भेज दिया हैं ल इसी मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच ठनी हुई हैं l जहाँ पत्रकार सीओ नरैनी और खदान पर कार्यवाही के साथ पत्रकारों का केस वापसी की बात कर रहा हैं वही प्रशासन इन शर्तो को मानने को तैयार नहीं है l भाजपा के अतुल मोहन सहित कई संगठन पत्रकारों के अनशन में सम्मिलित होकर समर्थन दे चुके हैं l अब पत्रकारों और प्रशासन के बीच की इस ठनी का क्या निर्णय निकलता हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks