
एटा – थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेलते हुए 03 जुआरी 1100रूपये व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा दिनांक 30.09.2022 को समय करीब 19.30 बजे गश्त के दौरान मौ0 शेखान दरगाह के पास से पप्पू पुत्र सौकत, रहीश पुत्र रशीद व छोटे पुत्र नसीर निवासीगण मौ0 शेखान थाना निधौली कलां जनपद एटा को 1100 रुपए व 52 पत्ता ताश सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना निधौली कलां पर मुअसं०- 212/2002 धारा 13 G Act पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पताः-
- पप्पू पुत्र सौकत निवासी मौ0 शेखान थाना निधौली कलां जनपद एटा
2.रहीश पुत्र रशीद निवासी मौ0 शेखान थाना निधौली कलां जनपद एटा
3.छोटे पुत्र नसीर निवासी मौ0 शेखान थाना निधौली कलां जनपद एटा।
बरामदगी-
1– 1100 रूपये व 52 पत्ता ताश।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री विष्णु कुमार गौतम
- का0 अजय कुमार
- का0 अंकित कुमार
- का0 सुनील कुमार।