राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय विशेष शिविर ,जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, एटा।

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय विशेष शिविर ,
जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, एटा। एटा, जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, एटा उ.प्र. की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का द्वितीय विशेष शिविर महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, एटा के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रेमीराम मिश्र उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला आबकारी अधिकारी श्री अभय गंगवार, महाविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक डॉ प्रवेश कुमार पांडेय, एन.एस.एस. एटा के जिला समन्वयक व भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील विप्रा, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सचान मौजूद रहे। इस शिविर के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित की गयीं-

  1. विशेष शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथग्रहण के साथ हुआ।
  2. शपथग्रहण के उपरांत, वालेंटियर्स ने नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता का प्रचार-प्रसार किया।
  3. जिलाधिकारी कार्यालय एटा के दिनांक 21 सितंबर 2022 के कार्यालय आदेश सं.550/जि.आ.आ./अमृत महोत्सव/एटा/ 2022-23 के अनुपालन के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री अभय गंगवार ने वालेंटियर्स को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाई। श्री गंगवार ने अपने संबोधन में संविधान के राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व खंड के अंतर्गत वर्णित अनुच्छेद 47 का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए बताया कि संविधान राज्य को निदेशित करता है कि राज्य अपने लोगों के पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊँचा करने और लोक स्वास्थ्य के सुधार को अपने प्राथमिक कर्तव्यों में मानेगा तथा राज्य विशिष्ट्तया, मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक औषधियों के, औषधीय प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध करने का प्रयास करेगा। उन्होंने भारत की प्रगति के लिए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि आबकारी विभाग नशे को बढ़ाने के लिए नहीं है बल्कि यह इसलिए है कि जो लोग इसके आदी हैं उन्हें जहरीली शराबखोरी से बचाया जाए ताकि अनावश्यक जनहानि न हो। शराब पर हैवी ड्यूटी लगाने के पीछे भी यही उद्देश्य है कि शराब इतनी मँहगी हो कि लोग इसे कम से कम खरीदें और हतोत्साहित हों।
  4. राष्ट्रीय सेवा योजना के एटा जिला के समन्वयक डॉ सुनील विप्रा ने नशे को मानवमात्र के लिए हानिप्रद बताया। उन्होंने कहा कि आदि मानव से विकास करते हुए मनुष्य चेतनता के बल पर आज होमो सैपियंस सैपियंस की स्थिति में पहुंचा है। नशीले पदार्थ हमारी इस विकास यात्रा को प्रतिगामी बनाते हैं। वे हमारी चेतना को स्तर को घटाने का काम करते हैं। अतः मनुष्य मात्र को नशे से सावधान रहने की आवश्यकता है।
  5. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एन.एस.एस. के वालेंटियर्स ने विविध प्रस्तुतियां दीं। वालेंटियर सौरभ वर्मा ने तमिलनाडु के लोक परिधान की प्रस्तुति दी और इस परिधान से जुड़ी हुई अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां स्वयंसेवकों से साझा कीं।
  6. सेवा पखवाड़े में दूसरी महत्वपूर्ण प्रस्तुति वालेंटियर अनामिका वार्ष्णेय और साथियों द्वारा ब्रज के लोकगीत की थी। इस प्रस्तुति की श्रोताओं ने करतल ध्वनि से सराहना की।
  7. सरकार द्वारा घोषित पोषण माह के अंतर्गत अतिथि वक्ता के रूप में महाविद्यालय की गृहविज्ञान की अध्यक्षा डॉ निरुपमा चौहान ने मानव शरीर के विकास में पोषक तत्वों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते बताया कि यदि शरीर को ठीक समय पर संतुलित मात्रा में आहार न दिया जाए तो शारीरिक और मानसिक दोनों विकास दुष्प्रभावित हो जाते हैं। इसी क्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ आसिफ कलीम ने बताया कि फिजिकल वर्क करनेवाले लोगों और मेंटल वर्क करनेवाले लोगों की पोषण की जरूरतें भिन्न भिन्न होती हैं। सबको अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने भोजन में प्रोटीन, विटामिन्स, वसा और फाइबर को सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों के पोषण से जुड़े अनेक प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
  8. इस कार्यक्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुश्री जागृति ने कहा कि शिक्षा वह खूबसूरत खिड़की है, जो विराट और खूबसूरत दुनिया में खुलती है,बालिका जो जीवन भर सामाजिक कुरीतियों,भेदभाव,प्रताड़ना का शिकार होती रही हैं,ऐसी बालिकाओं के लिए शिक्षा वह अस्त्र बन सकता है, जो उन्हें समाज में अधिकार ही नही दिलाएगा बल्कि उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों के सामने एक सशक्त महिला के रूप में खड़ा करेगी। समाज में बेटे – बेटी के भेदभाव को मिटाने की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी और उनकी समानता का जनसंदेश घर – घर तक पहुंचाना होगा , इसी में हमारे देश और समाज की भलाई निहित है ।
  9. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सचान ने भारत की विविधता में एकता को इसकी सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को जाति, धर्म, मज़हब से ऊपर उठकर राष्ट्र के बारे में सोचने की जरूरत है।
    ‘ न भाषा, न भूषा न वेश सबसे पहले देश’ हमें इस सूत्र पर चलने की आवश्यकता है।
    10.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, एटा के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रेमीराम मिश्र ने सेवा पखवाड़े की थीम ‘विविधता में एकता’ पर विशेष रूप से बल दिया। उन्होंने बताया कि भारत की सांस्कृतिक एकता सदियों पुरानी है। आदि शंकराचार्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे अद्वैत वेदांत के इस महान आचार्य ने मात्र बत्तीस वर्ष की जिंदगी में भारत को उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से एकता के सूत्र में पिरो दिया था। आज उत्तर में स्थित बदरिकाश्रम पीठ , दक्षिण में श्रृंगेरी पीठ, पूरब में पुरी पीठ और पश्चिम में द्वारका पीठ इन्हीं की देन है। यह हमारी धार्मिक-सांस्कृतिक एकता ही थी जिसने सदियों वाह्य आक्रांताओं के थपेड़े सहने के बावजूद हमारी हस्ती को मिटने नहीं दिया जबकि ऐसे ही आक्रमणों के सैलाब में यूनान, मिस्र, रोम आदि बड़ी बड़ी सभ्यताएं इतिहास के पन्नों तक सिमट कर रह गईं। उन्होंने देशवासियों, विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी तरह के भेदभाव को मिटाकर एक समरसतापूर्ण समाज की रचना कर इस भारत राष्ट्र को विश्वगुरू बनाने के लिए कार्य करें।
    महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ. भारत भूषण सिंह परिहार ने आज के सभी कार्यक्रमों में वालेंटियर्स के प्रतिभाग की सराहना की। उन्होंने आगे भी इसी तरह कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करते रहने की प्रेरणा दी साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारियों – श्री संजय यादव, श्रीमती जया गुप्ता एवं डॉ रत्नेश कुमार मिश्र के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ शकील अहमद, डॉ संजीव मिश्र, डॉ अनुराग दुबे, डॉ अनूप चतुर्वेदी, श्री शुभम यादव, डॉ मनोज चौधरी, डॉ हर्षा शर्मा, श्री अशोक जैन, श्री अनूप सक्सेना,श्री आलोक रंजन वशिष्ठ, श्री विनीत पाठक, श्री गौतम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks