बाईकों के जखीरे के साथ चार बाइक चोर गिरफ्तार,पहरे में रखते थे ,बाइकैं

बाईकों के जखीरे के साथ चार बाइक चोर गिरफ्तार,पहरे में रखते थे ,बाइकैं।
कासगंज।पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में थाना सहावर पुलिस, एस ओ जी टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर बाइक चोर बब्लू पुत्र राम पाल नि.मौ भीकन थाना गंजडुंडवारा और अकरम पुत्र मुश्ताक नि.मौ. द्वारा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को दो तमंचे ३१५ बोर,७ जिन्दा कारतूस ३१५बोर, एक बिना नम्बर की स्प्रेन्डर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने कड़ाई से पूछताछ में पुलिस को बताया कि हमलोग आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिल चुराकर बेच देते हैं चोरी की अन्य मोटरसाइकिल हमने जौहरी गांव के पास एक भट्टे के अन्दर छुपा रखीं हैं जिनकी रखवाली हमारे साथी कर रहे हैं , अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारकर कर २२ चोरी की मोटरसाइकिलौं सहित रात को दस बजे राहुल पुत्र बाबू राम नि.मौ.भीकन कस्बा व थाना गंजडुंडवारा , दिलीप पुत्र लक्ष्मी नि.धर्मपुर थाना सुन्न गढ़ी जनपद कासगंज को भी गिरफ्तार कर लिया।जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर तीन अभियुक्त नन्हे पुत्र राजेन्द्र सिंह नि.शेरपुर थाना अमांपुर ,भुल्लन पुत्र देवेन्द्र वीर, दुष्यंत उर्फ सोनू पुत्र चन्द्र वीर भागने में सफल हो गए।
पुलिस टीम में अनूप कुमार भारती प्रभारी एसओजी टीम , निरीक्षक मुकेश कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम,उप निरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सहावर, उप निरीक्षक जयवीर सिंह ,उप निरीक्षक विनय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम हैड का. २४५पुष्पेन्द्र सिंह , का. ९२० धीरेन्द्र सिंह, का.सोबरन सिंह , का.७७पवन प्रताप सिंह सभी थाना सहावर ,,है.का. ४३३ आशुतोष त्रिपाठी ,है.का.३०१ शैलेश कुमार ,का.५०८ सर्वेश कुमार , का.६०० बृजमोहन ,का.१६१ प्रवेंद्र सिंह सभी एस ओ जी टीम का.१८ बाबू जी ,का.१६ कुंवर पाल सभी एटीटीएफ टीम मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks