डेंगू से पीड़ित अर्चना को मिला निःशुल्क इलाज
-अब तक मिल चुके हैं 6 डेंगू के मरीज

एटा ! सितंबर माह में डेंगू का शिकार हुयी जनपद निवासी अर्चना निशुल्क इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हैं| अर्चना बताती हैं कि अगस्त माह के अंत में उन्हें तेज बुखार आया, जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तब उन्होंने अपने पति शिशुपाल सिंह के साथ जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा पर चेकअप कराया। जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुयी| स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा पर ही उन्हें निशुल्क इलाज मिला, जिससे अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सितम्बर माह में अभी तक छः डेंगू मरीज मिल चुके हैं, सभी उचित इलाज के बाद स्वस्थ्य हैं| बारिश का समय कई बीमारियां साथ लेकर आता है, इन्हीं में से एक डेंगू भी है। बरसात के मौसम में डेंगू मच्छर जन्म लेते हैं जिससे काफी तेजी से डेंगू फैलता है। ऐसे में लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए व डेंगू जैसे लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपना इलाज करवाना चाहिए। डेंगू का इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध है। साथ ही सभी जांच व दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। डेंगू मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल पर 15 बेड व सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10-10 बेड आरक्षित किए गए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि जिले में वेक्टर बोर्न डिसीज मसलन डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आदि के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अक्टूबर माह में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में इस वर्ष अब तक कुल 986 लोगों के एलाइजा टेस्ट भी किए गए हैं। जिसमें सितम्बर माह में कुल 6 लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए। सभी को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई गई है व सभी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।