
दूल्हा बनकर जन मासे पहुंचे राघव, दर्शनों ओर मची रही होड़
एटा
अलीगंज। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात सोमवार रात को नगर में धूमधाम से निकाली गई। इसमें दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रानिक झांकियां, राधाकृष्ण तथा शिव की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं दूल्हा बनकर निकले श्रीराम के दर्शनों की होड़ लोगों में लगी रही।
रात 8 बजे विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. अशोक रतन शाक्य, चेयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता ने भगवान श्रीराम की आरती के बाद राम बरात को रवाना किया। बरात डाकबंगला से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए नगला पड़ाव में सजाई गई जनकपुरी पहुंची। जहां श्रीराम-सीता का विवाह कराया गया।
एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीओ विक्रांत द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा पुलिसबल के साथ मौजूद रहे। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश वर्मा, विनोद आर्य, राकेश वर्मा, मुन्ना बाबू गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता, रामप्रकाश दीक्षित, रामविलास राजपूत, डॉ. योगेश यादव, अरुण दलपति, प्रदीप गुप्ता टीपू, केशव सिन्हा एडवोकेट उपस्थित थे।