अभिषेक त्रिपाठी “जिप्सी” का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा में हुआ

बधाई अभिषेक त्रिपाठी,
जनपद गोंडा के विकास खंड झंझरी स्थित चौरी हरसोपट्टी गांव के निवासी कथावाचक रघुनाथ दास शास्त्री के इकलौते पुत्र अभिषेक त्रिपाठी “जिप्सी” का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा में हुआ है ,राजस्थान पीसीएस जे परीक्षा में अभिषेक को 49 वी रैंक प्राप्त की है अभिषेक त्रिपाठी द्वारा इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई अयोध्या स्थित शिव दयाल जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर तुलसी नगर अयोध्या में हुई है एलएलबी लखनऊ विश्वविद्यालय से वर्ष 2017 में तथा उसके पश्चात एल•एल एम• राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर से की,
अभिषेक तिवारी द्वारा दिल्ली में रहकर पीसीएस जे की तैयारी की जा रही थी, अभिषेक त्रिपाठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा स्वर्गीय राम अभिलाख त्रिपाठी व माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है समस्त अधिवक्ताओं की ओर से मैं अभिषेक त्रिपाठी को उनकी स्वर्णिम सफलता के लिए हृदय के अंतः करण से बधाइयां देता हूं जय श्री राम वंदे मातरम हर हर महादेव
अधिवक्ता मनीष पांडेय
प्रधान संपादक दमक टाइम्स
राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks