
बड़ी धूमधाम से निकली अलीगंज में श्रीरामबारात।*
*विधायक, पालिकाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने स्वरूपों क़ा तिलक कर बारात का किया शुभारम्भ।*
श्री रामलीला प्रबंध समिति के तत्वावधान में अलीगंज नगर में श्रीराम जी की बारात बड़ी धूमधाम धाम से निकाली गई।बारात का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता राजू भैया,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ0अशोक रतन शाक्य ने भगवान श्रीराम, गुरु जी लक्ष्मण जी,भरत जी,शत्रुघ्न जी के स्वरूपों के वेद मंत्रों के उच्चारण के मध्य विधि विधान से उनके ललाट पर तिलक लगाकर बारात का शुभारंभ किया।श्रीराम जी की बारात डाक बंगला स्थिति कोतवाली अलीगंज से लगभग 22 मनमोहक झांकियों के साथ निकली जिसको विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, पालिकाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता राजू भैया,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ0अशोक रत्न शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।श्रीराम बारात में भगवान श्रीराम अपने गुरु और भाई,भरत,शत्रुघ्न, लक्ष्मन,के साथ सिंघासन पर विराजमान थे,भगवान के स्वरूपों की पूजा अर्चना के उपरांत श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी राकेश वर्मा,विनोद आर्य,संजय दीक्षित,राममूर्ति दीक्षित, अरुण दलपति, राम विलास वर्मा,मुन्नालाल गुप्ता, ने विधायक जी,पालिकाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिघि, को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।श्रीराम बारात डाक बंगला से काजी मोहल्ला मैन बाजार से गांधी मूर्ति चौराहा, मातादीन चौराहा से होकर विधायक जी की गली से रामशाला होती हुई,मोहल्ला राम प्रसाद गौड़, किला रोड मार्केट से मेन बाजार पुरानी तहसील होती हुई गंगा दरवाजा से नगला पड़ाव पर भव्य रूप से सजी जनकपुरी पहुंची।वहाँ बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया।श्रीराम बारात में बैड बाजों की धार्मिक धुनों पर युवा नाच कूद करते हुए बारात की शोभा बढ़ा रहे थे।श्रीराम बारात जहां जहां से गुजरी वहां वहां श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान की आरती उतार कर बारात का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया।नगर वासियों के अलावा बारात को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो की जनता का हुज्जूम इस बात का प्रतीक लग रहा था,कि वाकई में देश के अंदर लोगो की सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था जाग्रत है।भगवान श्रीराम जी की बारात में सीओ विक्रांत दुवे के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी राजेश मीणा, इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप सिंह,कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार एसआई योगेश कुमार, अश्वनी सिंह,रामवीर शर्मा, राजा का रामपुर के एसआई पुलकित शर्मा,गुप्तचर विभाग के मनीष दीक्षित, प्रदीप सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल महिला पुलिस बारात की सुरक्षा में तैनात रही।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।