
कासगंज।जनहित कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराए जायं, अन्यथा कड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित से वसूली की कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक के दौरान समस्त नगर पालिका और नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि जनहित में प्रस्तावित कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराए जायं कार्य स्वीकृत से पहले सत्यापन कराया जाएगा, जहां वास्तव में आवश्यकता है वही अच्छे प्रोजेक्ट बना कर कार्य कराएं , अन्यथा कड़ी कार्यवाही के तहत संबंधित से वसूली की जायेगी।
इस अवसर पर समस्त नगर पालिका नगर पंचायत ईओ, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।