जनपद कासगंज में हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच तत्काल कराई जाए
अतिशीघ्र संगठन का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित किसानों से मुलाकात करेगा

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 27.09.2022 को अखिल भारतीय किसान यूनियन सहित संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के सहयोगी किसान संगठनों के पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी तहसील, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कल दिनांक 26.09.2022 को जनपद कासगंज की कोतवाली कासगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन सुबह से चल रहा था उक्त प्रदर्शन के समय देर रात्रि एक षड्यंत्र के तहत लाठी चार्ज कर बड़ी संख्या में किसानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है उक्त कृत्य से आहत होकर आक्रोशित किसान, नोजवानों ने विभिन्न संगठनों के बैनर तले उत्तर प्रदेश की सभी तहसील और जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिए गए हैं उक्त ज्ञापनों के माध्यम से सभी किसान नेताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उक्त प्रकरण की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा की स्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण प्रदेश में बृहद आंदोलन चलाने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर एकत्रित किसान, नौजवानों ने प्रदर्शन के अंत में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी एटा अलंकार अग्निहोत्री को सौंपा और उक्त प्रदर्शन के समय तय किया गया कि अतिशीघ्र अखिल भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं से सलाह मशवरा करने के पश्चात अग्रिम रणनीति तैयार करने के बाद पीड़ित किसानों से मुलाकात करने जाएगा वहीं अग्रिम रणनीति की घोषणा करेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील यादव – मंदीप यादव जी – शिवशंकर फौजी, युवा मंडल उपाध्यक्ष प्रिंस यादव, नगर प्रभारी जाहिद अब्बास, विकास खेड़ा, वीरकिशोर नीरज सहित आदि लोग उपस्थित हैं।