
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, लूट की योजना बनाते दो अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते दो अभियुक्तों विष्णु उर्फ पौधा पुत्र राजू गिहार निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा व मौनू पुत्र सुरेश निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा को दिनांक 26.09.2022 को समय करीब 22.00 बजे विकास भवन के पास अलीगंज रोड से एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस ( 315 बोर ) सहित गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–
- विष्णु उर्फ पौधा पुत्र राजू गिहार निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा
- मौनू पुत्र सुरेश निवासी मौहल्ला हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा।
बरामदगी
1.एक अवैध तमंचा
2.02 जिन्दा कारतूस ( 315 बोर )
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- श्री उ0नि0 श्री विजय सिंह
- व0उ0नि0 श्री कृष्णकान्त लोधी
- कां0 नीरज कुमार
- कां0 कृष्णगोपाल
- कां0 चन्द्रशेखर