
एटा।आज श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिवस पर महिला वार्ष्णेय वेलफेयर समिति के द्वारा वृद्ध आश्रम जाकर उनको भोजन कराया गया वृद्ध आश्रम में उपस्थित वृद्ध जनों ने बड़े स्वाद से लजीज व्यंजनों का भोज किया और समिति की महिलाओं को आशीर्वाद दिया , आज अयोजन के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त सुनील कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी थी उन्होंने सभी को वस्त्र व खाद्य समिग्री वितरित की महिला वार्ष्णेय वेलफेयर समिति की अध्यक्षा विनीता वार्ष्णेय और महामंत्री सीमा देव वार्ष्णेय ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया उपस्थित एटा नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गांधी,महिला मण्डल में कानूनी सलाहकार सीमा वार्ष्णेय, रेखा वार्ष्णेय, राधा वार्ष्णेय, ब्रह्मा देवी, सुनीता वार्ष्णेय, रीना वार्ष्णेय, राजेश्वरी, साधना देव, गीतू वार्ष्णेय, आदि वार्ष्णेय वेलफेयर समिति की सदस्य मौजूद रहीं।